लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी आरोप लगाए हैं कि जब भी किसी भाजपा नेता पर किसी तरह के आरोप लगाए जाते हैं तो सरकारी दबाव में मामला रफा-दफा कर दिया जाता है लेकिन ऐसे मामलों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.
आरएलडी अध्यक्ष ने ट्वीट किया है कि कुश्ती संघ की कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं. खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुलकर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है. कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डालकर मामला रफ़ा-दफ़ा किया जाता है, लेकिन युवा इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.
बता दें कि राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के जाने-माने ओलंपियन रेसलर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोल दिया था. खिलाड़ियों ने सिंह को हटाने की मांग की थी. रेसलर विनेश फोगट ने उन पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं. वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं. आरोप लगाया था कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने भी कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है.विनेश ने कहा कि पता नहीं अध्यक्ष ने खुद कितनी लड़कियों का यौन शोषण किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर जो लड़कियां बैठी हैं, उनमें से एक-दो के साथ ऐसी घटना हुई है. आज मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.