उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समरसता अभियान की शुरुआत करेंगे आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, यह है तैयारी - कार्यक्रमों की सूची जारी

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समरसता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. आरएलडी की ओर से कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 3:04 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समरसता अभियान की शुरुआत करेंगे. 19 मई से यह समरसता अभियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा, जो तीन जून तक जारी रहेगा. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम लगाए गए हैं. इन कार्यक्रमों की सूची भी आरएलडी की तरफ से जारी कर दी गई है.

कार्यक्रम की तिथि



राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 19-20 मई को बागपत में, 23 मई को धनोरा में, 24 मई को नौगांवा में, 26 मई को फतेहपुर सीकरी में, 27 मई को आगरा ग्रामीण में, 30 मई को मुरादनगर में, 31 मई को मोदीनगर में, दो जून को बिजनौर में और तीन जून को चांदपुर में समरसता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.' पार्टी के नेताओं का कहना है कि विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों से राष्ट्रीय लोक दल को मजबूती मिलेगी. कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार होगा. नए लोग भी राष्ट्रीय लोकदल के साथ जुड़ेंगे, जिससे 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. पार्टी के सांसद भी जीतने में कामयाब होंगे.



बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रीय लोक दल के कुल नौ विधायक हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी राज्यसभा सांसद हैं, हालांकि लगातार पिछले कई चुनावों में मत प्रतिशत कम आने के चलते रालोद का राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा चुनाव आयोग से छिन गया है, लेकिन अब पार्टी के नेता जमीन पर उतरकर मजबूती से अगले चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, जिससे एक बार फिर से पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ सके. फिर से पार्टी को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिल सके.

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी बोलीं-पार्टी के सभी उम्मीदवार जीते तो बदलाव लाना होगा आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details