लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से आयोजित युवा पंचायतों को मिले व्यापक जनसमर्थन के लिए युवा शक्ति को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा है कि युवाओं के भविष्य और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली इस आत्मघाती योजना को सरकार जब तक वापस नहीं लेती हमारा संघर्ष जारी रहेगा. चौधरी जयंत सिंह ने बताया कि इस योजना के विरोध में हमारा समर्थन करने वालों के लिए राष्ट्रीय लोकदल की वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है.
रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने इस वजह से युवा शक्ति को दिया धन्यवाद - जयंत चौधरी की खबर हिंदी में
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने युवाओं को धन्यवाद दिया है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.
यह लिंक http://rld.rashtriyalokdal.com/yuvapanchayat.aspx जारी किया गया है. इस पर क्लिक कर इस अभियान को अपना समर्थन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि साथ ही एक मिस कॉल नंबर 9983131227 भी जारी किया गया है. चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि राष्ट्र और युवा शक्ति के हितों के प्रति हम हमेशा सजग रहे हैं और इसीलिए अग्निपथ योजना के खिलाफ हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा.
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह लगातार अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. जयंत ने युवाओं के रोजगार को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में युवाओं को साथ लेकर युवा पंचायतों का भी आयोजन किया. उन्होंने इसके जरिए सरकार पर युवाओं को रोजगार देने के साथ ही अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती चार साल के बजाय पहले ही की तरह करने की जोरदार मांग भी उठाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप