लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी पिछले दिनों भंग कर दी गई. हालांकि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आरिफ महमूद को प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाए रखा गया. पार्टी का कहना है कि प्रदेश कार्यकारिणी इसलिए भंग की गई क्योंकि कार्यकारिणी में शामिल सदस्य सक्रिय नहीं थे. संगठन को मजबूत करने के साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए काम नहीं कर रहे थे. इस मामले में प्रकोष्ठ की तरफ से सफाई आई कि कार्यकारिणी में सभी सदस्य सक्रिय थे. अब प्रकोष्ठ और प्रदेश आलाकमान के बीच कार्यकारिणी भंग करने को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि रालोद के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता का कहना है कि कोई विवाद नहीं है. सब कुछ सामान्य है.
इसी साल अप्रैल माह में आरिफ महमूद को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में हापुड़ निवासी नजमुद्दीन हवारी को नियुक्त किया गया था. पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद आरिफ महमूद ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की पूरी टीम गठित की. हालांकि छह माह बाद ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी भंग करनी पड़ गई. सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आरिफ महमूद काम करते रहेंगे. एक बार फिर से नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी.