लखनऊः विधानसभा सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को रालोद के सभी विधायक अपने हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर बकाया भुगतान के लिए मांग कर रहे थे. इसके अलावा आरएलडी विधायक बेरोजगारी और महगांई वाले पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे.
राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अशरफ अली ने कहा कि गन्ना किसानों को बकाया को लेकर हम विधानसभा पहुंचे हैं. हम चाहते हैं जल्दी से जल्दी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान होना चाहिए. अभी तक शामली जिले में 550 करोड़ रुपए आज भी गन्ना किसानों का बकाया है. सरकार सिर्फ कहती है, मगर किसान का बकाया भुगतान नहीं होता है. किसान परेशान हैं. हमारे जिले में आकर देखिए मिलें नहीं चल रही हैं. जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में बकाया का भुगतान हो ही नहीं रहा है.