उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएलडी विधायकों का विरोध प्रदर्शन, सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप - SP chief Akhilesh Yadav

यूपी में विधानसभा सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. विधायक का कहना है कि सरकार सिर्फ कहती है, मगर किसान का बकाया भुगतान नहीं होता है, किसान परेशान हैं.

Etv Bharat
आरएलडी विधायकों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 19, 2022, 3:23 PM IST

लखनऊः विधानसभा सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को रालोद के सभी विधायक अपने हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर बकाया भुगतान के लिए मांग कर रहे थे. इसके अलावा आरएलडी विधायक बेरोजगारी और महगांई वाले पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे.

राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अशरफ अली ने कहा कि गन्ना किसानों को बकाया को लेकर हम विधानसभा पहुंचे हैं. हम चाहते हैं जल्दी से जल्दी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान होना चाहिए. अभी तक शामली जिले में 550 करोड़ रुपए आज भी गन्ना किसानों का बकाया है. सरकार सिर्फ कहती है, मगर किसान का बकाया भुगतान नहीं होता है. किसान परेशान हैं. हमारे जिले में आकर देखिए मिलें नहीं चल रही हैं. जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में बकाया का भुगतान हो ही नहीं रहा है.

जानकारी देते राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अशरफ अली

सपा मुखिया अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी कार्यालय से विधानसभा आने के लिए रोके जाने पर कहा कि वे लोग वहां पर से मार्च करके आ रहे हैं. लोकतंत्र में यह सभी का अधिकार है. उनको रोकना नहीं चाहिए. उन्हें विधान भवन के अंदर आने देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःअखिलेश यादव के नेतृत्व में विधायकों ने निकाला विधानसभा तक पैदल मार्च, धरना समाप्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details