लखनऊ:उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मिलकर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और अब इस गठबंधन के आगे भी बरकरार रहने की संभावना जाहिर की जा रही है. रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वे समाजवादी पार्टी के साथ लंबी पारी खेलने आए हैं. ऐसे में अब स्थानीय निकाय चुनाव में भी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर मैदान में उतर सकते हैं. दोनों पार्टियों में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बातचीत भी जारी है. वहीं, जल्द ही इस पर भी मुहर लगने की संभावना है. रालोद के नेता बताते हैं कि पूरी उम्मीद की जा सकती है कि विधानसभा चुनाव की तरह स्थानीय निकाय चुनाव में सपा और रालोद साथ मिलकर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारें.
इसी साल दिसंबर माह में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं और इसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर प्रत्याशी उतारे थे. अब इसी गठबंधन को दोनों पार्टियां मिलकर आगे भी बढ़ा सकती हैं. स्थानीय निकाय चुनाव में भी सपा और रालोद साझा प्रत्याशी दे सकते हैं. राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने हाल ही में बयान दिया है कि अखिलेश यादव के साथ लंबी पारी खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं. लोकसभा के दौरान भी यह सिलसिला जारी रहेगा. अब लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं और इसको लेकर भी पार्टी ने प्रत्याशी उतारने का मन बना लिया है.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी और अखिलेश का जब हुआ आमना-सामना, विधानसभा में फिर क्या हुआ?