लखनऊ: आरएलडी नेता जयंत चौधरी शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करने पहुंचे. मायावती के आवास पर तीनों पार्टियों के महागठबंधन को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि सपा बसपा और आरएलडी के गठबंधन में आरएलडी के खाते में 3 सीटें आई हैं.
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो से मिले जयंत चौधरी, चुनावी तैयारियों पर की चर्चा - mayavati
आरएलडी नेता जयंत चौधरी शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि सपा बसपा और आरएलडी के गठबंधन में आरएलडी के खाते में मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर की सीटें आई हैं.
आरएलडी नेता जयंत चौधरी शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.
मायावती के लखनऊ स्थित माल एवेन्यू आवास पर जयंत चौधरी और मायावती के बीच 2 घंटे तक मुलाकात चली. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. इस गठबंधन में आरएलडी के खाते में मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर की सीटें आई हैं. मुलाकात कर बाहर निकले जयंत चौधरी ने साफ कहा मायावती एक बड़ी नेता है.
उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन को ताकतवर बनाने के लिए और कैसे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जाए, इन मुद्दों पर चर्चा करने आए थे.