उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई भत्ते पर लगी पाबंदी पर विचार करे सरकारः रालोद - लखनऊ समाचार

केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मंहगाई भत्ते पर लगाई गई पाबंदी के फैसले को रालोद प्रवक्ता ने अन्याय पूर्ण करारा दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी विरोधी इस फैसले पर सरकार पुनर्विचार करे और इसे तत्काल वापस ले.

राष्ट्रीय लोक दल
राष्ट्रीय लोक दल

By

Published : Apr 27, 2020, 8:03 AM IST

लखनऊः राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगाई गई पाबंदी को तत्काल वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर राज्य कर्मचारी कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता के लिए कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार उनका उत्साह वर्धन न करके महंगाई भत्ते पर रोक लगा रही है.

रालोद प्रवक्ता ने कहा कि राज्य कर्मचारी एक तरफ बिना अवकाश लिए अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से दोगुना काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार उन्हें हतोत्साहित कर रही है. पेंशन पर निर्भर रहने वाले बुजुर्गों के लिए तो ये और भी घातक है.

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल राज्यकर्मियों और शिक्षकों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों को महंगाई राहत शुरू की जाए, जिससे वे पूरे मनोबल के साथ जनता की सेवा के साथ-साथ अपने परिवार के दायित्वों का ढंग से निर्वहन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details