लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जयंत ने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा प्रदान किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इसकी लागत वहन कर पाने में असमर्थ है. अगर यह राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो जाती है तो इसका काफी लाभ राज्य को मिलेगा.
प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में आरएलडी अध्यक्ष ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राज्य की सिंचाई एवं पेयजल समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी. परियोजना के महत्व को इस तथ्य से समझा जा सकता है कि राज्य का 23.67 प्रतिशत क्षेत्र और 41.1 प्रतिशत जनसंख्या इससे लाभान्वित होगी. मेरा मानना है कि ईआरसीपी राजस्थान के किसानों के लिए वरदान साबित होगी. परियोजना का कार्य अभी धीमी गति से चल रहा है. इसका मूल कारण इसकी विशाल लागत है. 40 हजार करोड रुपये की अनुमानित लागत वहन करने में राजस्थान सरकार स्वयं सक्षम नहीं पा रही है.