लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) पहुंचे.
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत चली. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुद के लिए डिप्टी सीएम पद की मांग की है. इतना ही नहीं, करीब 3 दर्जन सीटों पर दोनों दलों के बीच सहमति भी बन चुकी है. अब जल्द ही गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है.
ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बातचीत के शुरुआती दौर में 62 सीटों की डिमांड की थी. इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रालोद को तीन दर्जन सीटें देने पर राजी हो गये हैं. कई सीटों पर रालोद की तरफ से दावेदारी ठोकी जा रही है, जिन सीटों को लेकर अखिलेश यादव अभी सहमत नहीं हुए हैं.