उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयंत चौधरी बोले- इंडिया गठबंधन के साथ हैं और रहेंगे, सभी दल मिलकर भाजपा को हराएंगे

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Rashtriya Lok Dal President Jayant Chaudhary) ने लखनऊ में साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन की हिस्सा रहेगी. इसके अलावा जयंत ने 26 दिसंबर को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 6:35 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने साफ किया है कि वह इंडिया गठबंधन के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे. जयंत चौधरी ने 7 जनवरी को मेरठ में युवा संसद के आयोजन की घोषणा की. इसके साथ 23 दिसंबर चौधरी चरण सिंह की जयंती तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं किये जाने और किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य न दिये जाने की स्थिति में 26 दिसम्बर को लखनऊ में धरना आयोजित करने का एलान किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों की टूट रही कमरःजयंत चौधरी ने कहा कि गन्ने के रस से इथेनॉल उत्पादन पर रोक किसानों पर मार है. प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों की कमर टूट रही है और सरकार किसानों को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है. इन अवैधानिक कार्यों के खिलाफ सत्तारूढ दल से संघर्ष में आम जनमानस और मीडिया को भी अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा. इसके साथ ही आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ईको गार्डन में धरने पर बैठे शिक्षकों को नियुक्ति न दिए जाने पर सरकार को जमकर घेरा. कहा, शिक्षकों को उनके संघर्ष में सड़क से संसद तक साथ देने की घोषणा की.

लोकतंत्र और संविधान बचाने का 2024 का चुनाव ःराष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने सत्ता प्राप्ति के लिए संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए इंडिया गठबंधन में रालोद को महत्वपूर्ण घटक होने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि जयंत चौधरी राजनीति का उभरता सितारा है. जिनकी सर्व समाज में स्वीकार्यता है. रालोद को वर्तमान समय में धनबल, बाहुबल का सामना अपनी दृढ इच्छाशक्ति और संगठन के माध्यम से करना है. रालोद जनहित में दो गारण्टी देता है किसानों को हितकारी सरकार और समाज में भाईचारा. जनता परिवर्तन चाहती है लेकिन सत्तारूढ दल बहकावे और प्रलोभन की राजनीति कर रहा है. 2024 का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति में राजनीतिक, आर्थिक एवं कृषि प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. प्रदेश की कार्यसमिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए पूरा अधिकार दिया, जिससे देश में राजनीतिक परिवर्तन लाने में मजबूती मिले.

इसे भी पढ़ें-जयंत चौधरी बोले, भाजपा शासन में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, उनकी उम्र निकलती जा रही

इसे भी पढ़ें-मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल करेगा भाईचारा जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत, घर-घर पहुंचेंगे पार्टी कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details