लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने साफ किया है कि वह इंडिया गठबंधन के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे. जयंत चौधरी ने 7 जनवरी को मेरठ में युवा संसद के आयोजन की घोषणा की. इसके साथ 23 दिसंबर चौधरी चरण सिंह की जयंती तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं किये जाने और किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य न दिये जाने की स्थिति में 26 दिसम्बर को लखनऊ में धरना आयोजित करने का एलान किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों की टूट रही कमरःजयंत चौधरी ने कहा कि गन्ने के रस से इथेनॉल उत्पादन पर रोक किसानों पर मार है. प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों की कमर टूट रही है और सरकार किसानों को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है. इन अवैधानिक कार्यों के खिलाफ सत्तारूढ दल से संघर्ष में आम जनमानस और मीडिया को भी अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा. इसके साथ ही आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ईको गार्डन में धरने पर बैठे शिक्षकों को नियुक्ति न दिए जाने पर सरकार को जमकर घेरा. कहा, शिक्षकों को उनके संघर्ष में सड़क से संसद तक साथ देने की घोषणा की.