उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएलडी ने की पदाधिकारियों की घोषणा, निकाय चुनाव में रखेंगे पार्टी का पक्ष - मीडिया सेल की घोषणा

आगामी निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने मीडिया सेल की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर और राजस्थान के लिए भी मीडिया सेल के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 12, 2022, 8:00 PM IST

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव के लिए पार्टी का पक्ष रखने के लिए राष्ट्रीय लोक दल ने मीडिया सेल की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर के साथ साथ राजस्थान के लिए भी मीडिया सेल के पदाधिकारियों की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश के लिए 17 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर चार पदाधिकारी और राजस्थान मीडिया सेल में चार पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.

सुरेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय का मीडिया सेक्रेटरी बनाया गया है. सुशील मील को सोशल मीडिया इंचार्ज, गौरव दलाल को चीफ डाटा अधिकारी और प्रशांत कनौजिया को कैंपेन इंचार्ज बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के लिए सुनील रोहटा को प्रदेश संयोजक, राव बारिश खान को प्रवक्ता, कप्तान सिंह चाहर, कमल गौतम, वेद प्रकाश शास्त्री, अजयवीर सिंह, जितेंद्र कसाना, विश्वास तोमर, अभिषेक चौहान, गर्विता पूनिया, गीता निगम, आरुषि सिरोही, अजय रावत, सचिन चौधरी, अंगद बंजारा, अंकुर सक्सेना और राहुल शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.

पदाधिकारियों की सूची
इसके अलावा राजस्थान प्रदेश मीडिया सेल में हरवीर सिंह सामरा को प्रदेश संयोजक, जगबीर सिंह, भागीरथ मान और प्रकाश मिश्रा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details