लखनऊ: परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया की ओर से 'विद्युत उत्पादन के लिए परमाणु ऊर्जा एक स्वच्छ, हरित और सुरक्षित विकल्प है" विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें शहर के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने पूरे देश में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया है.
भाग्यश्री, श्रेया सिंह, कृतिका ने देश में पाया दूसरा स्थान
स्लोगन प्रतियोगिता में देशभर आई सैकड़ों प्रविष्टियों में से रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की भाग्यश्री, श्रेया सिंह, कृतिका परमार ने द्वितीय एवं कौस्तुभ त्रिपाठी और सौम्या यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया. साथ ही इसी स्कूल के अन्य बच्चों ने सांत्वना पुरस्कार भी जीता है.