उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्लोगन प्रतियोगिता में छाईं आरएलबी की छात्राएं - विद्युत उत्पादन

राजधानी लखनऊ में स्थित रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर स्लोगन प्रतियोगिता में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है. यह प्रतियोगिता न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन की ओर से आयोजित की गई थी.

लखनऊ.
लखनऊ.

By

Published : Mar 30, 2021, 8:59 PM IST

लखनऊ: परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया की ओर से 'विद्युत उत्पादन के लिए परमाणु ऊर्जा एक स्वच्छ, हरित और सुरक्षित विकल्प है" विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें शहर के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने पूरे देश में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया है.

छात्रा को सम्मानित करतीं शिक्षिका.

भाग्यश्री, श्रेया सिंह, कृतिका ने देश में पाया दूसरा स्थान
स्लोगन प्रतियोगिता में देशभर आई सैकड़ों प्रविष्टियों में से रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की भाग्यश्री, श्रेया सिंह, कृतिका परमार ने द्वितीय एवं कौस्तुभ त्रिपाठी और सौम्या यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया. साथ ही इसी स्कूल के अन्य बच्चों ने सांत्वना पुरस्कार भी जीता है.

छात्रा को सम्मानित करतीं शिक्षिका.

ये भी पढ़ें-तिलक छात्रावास विवादः ड्रेस कोड नोटिस के बाद देर रात वीडियो हुआ वायरल

इन्होंने किया चुनाव
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंदर कार्यरत विज्ञान प्रसार नाम की संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक निमिष कपूर एवं लखनऊ के युवा व्यंग्यकार पंकज प्रसून ने विजेताओं का चुनाव किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई के न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक (मीडिया) अमृतेश श्रीवास्तव द्वारा करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details