लखनऊ: सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रचार का समय समाप्त होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बुधवार को अपनी गवाही दर्ज कराई. इसके उपरांत एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में सफाई साक्ष्य दाखिल करने और बहस करने के लिए 24 अगस्त 2022 की तिथि नियत की है.
बुधवार को सुबह ही रीता बहुगुणा जोशी कोर्ट में हाजिर हुईं. मामले में पूर्व में अभियोजन समाप्त हो चुका था. लिहाजा कोर्ट ने आरोपी रीता बहुगुणा का पक्ष जानने के लिए उनकी गवाही दर्ज की. उन्होंने बयान देकर कहा कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा चलाया गया. उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नही किया है.