लखनऊ:राजधानी में बीते तीन दिन से चल रहे CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में रविवार को जेल से रिहा हुए रिहाई मंच के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शोएब पहुंचे. दिसम्बर माह में शहर में हुई हिंसा के बाद मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
लखनऊ: जेल से रिहा हुए रिहाई मंच के अध्यक्ष, CAA के खिलाफ प्रदर्शन में हुए शामिल - CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
रिहाई मंच के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शोएब को एक महीन बाद जेल से रिहा कर दिया गया. रिहा होने के बाद मोहम्मद शोएब सीधे घंटाघर पर CAA और NRC के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पहुंचे रिहाई मंच के अध्यक्ष.
वहीं, जेल से रिहा होने के बाद एडवोकेट मोहम्मद शोएब सीधे पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में चल रहे प्रदर्शन में पहुंचे और CAA के खिलाफ अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उनका यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक संविधान के खिलाफ बनाये गए कानून को वापस नहीं ले लिया जाता.
एडवोकेट मोहमद शोएब ने कहा कि संविधान के खिलाफ जब भी कोई कानून बनाया जाएगा, उसका वह विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें:CAA को लेकर मचा तमाशा...अब लखनऊ में भी लगे 'हमें चाहिए आजादी' के नारे