उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिहाई मंच ने निजामाबाद सीट से राजीव यादव को बनाया प्रत्याशी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस करेगा समर्थन - यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस

रिहाई मंच ने आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से राजीव यादव को बनाया प्रत्याशी. आजमगढ़ की निजामाबाद सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस करेगा रिहाई मंच का समर्थन.

रिहाई मंच ने निजामाबाद सीट से राजीव यादव को बनाया प्रत्याशी
रिहाई मंच ने निजामाबाद सीट से राजीव यादव को बनाया प्रत्याशी

By

Published : Jan 18, 2022, 7:47 PM IST

लखनऊ :राजधानी में मंगलवार को यूपी प्रेस क्लब में रिहाई मंच व यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस और रिहाई मंच द्वारा आजमगढ़ की निजामाबाद- 348 सीट पर गठबंधन की सहमति बनी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तय हुआ कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव का निजामाबाद-348 सीट पर समर्थन करेगी. इसके अलावा यह तह हुआ कि रिहाई मंच उन स्थानों पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार का समर्थन करेगा, जहां से रिहाई मंच को समर्थन देने वाले किसी संगठन का उम्मीदवार खड़ा नहीं होगा.

रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों और पेशों की शख्सियतें राजीव यादव का समर्थन कर रही हैं. वहीं आजमगढ़ की निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र में राजीव यादव का समर्थन करने के लिए रिहाई मंच भी पहुंच रहा है. अलायंस के नेता डॉ. मोहम्मद अयूब ने कहा कि राजीव यादव लंबे समय से मुस्लिमो, दलितों, पिछड़ों, वंचित और शोषित और समाज के लोगों की आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ठोक दो नीति चला रही है.

रिहाई मंच ने निजामाबाद सीट से राजीव यादव को बनाया प्रत्याशी

यूपी सरकार की इस नीति के तहत फर्जी मुठभेड़ के शिकार हुए दलित, पिछड़ों और मुसलमानों का मामला राजीव यादव ने पुरजोर तरीके से उठाया है. रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने कहा कि हम राजीव यादव का पूरा समर्थन करते हैं और बीजेपी विरोधी सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि वह राजीव यादव को अपना समर्थन दें.

इस दौरान आईजीए महागठबंधन के प्रवक्ता विश्वात्मा ने बताया कि आजमगढ़ की निजामाबाद सीट पर रिहाई मंच के प्रत्याशी राजीव यादव महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे. इसके अलावा फतेहपुर की जहानाबाद सीट से 'अर्जक अधिकार दल' के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर रामगोपाल उत्तम महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे.

भारतीय महागठबंधन के सदस्य दल वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इसमें 10 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, यह सभी प्रत्याशी भारतीय महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. वहीं भारतीय महागठबंधन के सदस्य पार्टी भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है जिसमें 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है.

इसे पढ़ें- यूपी चुनाव : बेटे को टिकट दिलाने के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details