लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल काॅलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 के दूसरे दिन 'कॉफी विद वीसी' कार्यक्रम (Rhapsody 2023 in KGMU) में केजीएमयू की वीसी सोनिया नित्यानंद और उनके पति शरद मिश्रा ने अपने जीवन से जुड़ी कई खट्टी मीठी यादों को साझा किया. कार्यक्रम में एमबीबीएस 2020 बैच के मयंक और शिखा ने वीसी सोनिया नित्यानंद से उनकी कॉलेज लाइफ और उनके पति शरद की पसंद नापसंद से सम्बंधित कई सवाल किए, जिसके उन्होंने खुलकर जवाब दिए. कॉलेज टीम में क्लास बंक के सवाल पर जब वीसी ने हामी भरी तो पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.
कॉफी विथ वीसी कार्यक्रम के अलावा दूसरे दिन स्वरागिनी युगल गायन प्रतियोगिता, कार्टून क्विज, मेडिकल क्विज, कव्वाली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, कैलीग्राफी प्रतियोगिता, ताल मिलान ग्रुप डांस प्रतियोगिता समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. दूसरे दिन आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में स्वरागिनी युगल गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बीडीएस 2021 बैच के श्रेया और उमंग, कार्टून क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अलोक वशिष्ठ, प्रद्युम्न शुक्ल और देवांश मिश्रा को मिला. रिसर्च प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एमबीबीएस 2019 बैच के शुभजीत रॉय और मेडिकल क्विज का प्रथम पुरस्कार फ़िज़ा, गिरिनन्द मिश्रा और राहुल को मिला. इसके अलावा दन्त संकाय के छात्र अनिकेत सक्सेना ने लाइव पेंटिंग बनाई, जिसको सभी ने ख़ासा पसंद किया, बाद में यह पेंटिंग उन्होंने वीसी सोनिया नित्यानंद को भेंट स्वरुप प्रदान की.