लखनऊ: राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित छुइया पुरवा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर अंजनी ज्वेलर्स की दुकान पर बीते शुक्रवार शाम को बाइक सवार 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा था, लेकिन किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल ने वारदात को असफल कर दिया था. इसके कारण बदमाशों ने पीयूष को गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. वहीं, इन आरोपियों की गिरफ्तारी में असफल होने की वजह से पुलिस उन पर जल्द ही इनाम जारी करने की घोषणा कर सकती है.
मुख्य आरोपी चल रहा फरार
सर्राफा लूट के दौरान किराना व्यवसायी को गोली मारने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक चैलेंज बना हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद स्कूटी नंबर से पहचान कर घटना की साजिश रचने वाली महिला संगीता और उसके पति गोपाल कश्यप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी, लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ अभी फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए नार्थ जोन की क्राइम टीम के साथ स्थानीय पुलिस की क्राइम टीमें लखनऊ समेत गैर जनपदों में लगातार दबिश देने में जुटी हुई हैं. पुलिस को अभी इस मामले में सफलता हासिल नहीं हो सकी है.