उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलर्स शॉप पर फायरिंग मामले में आरोपियों पर होगी इनाम की घोषणा - reward can be announced on robbers

लखनऊ में गुडम्बा थाना क्षेत्र में लूट की वारदात में असफल होने पर बदमाशों ने एकस किराना व्यवसायी को गोली मार दी थी. इस संबंध में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बचे हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनपर इनाम की घोषणा कर सकती है.

थाना गुडंबा लखनऊ
थाना गुडंबा लखनऊ

By

Published : May 17, 2021, 10:16 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित छुइया पुरवा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर अंजनी ज्वेलर्स की दुकान पर बीते शुक्रवार शाम को बाइक सवार 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा था, लेकिन किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल ने वारदात को असफल कर दिया था. इसके कारण बदमाशों ने पीयूष को गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. वहीं, इन आरोपियों की गिरफ्तारी में असफल होने की वजह से पुलिस उन पर जल्द ही इनाम जारी करने की घोषणा कर सकती है.

मुख्य आरोपी चल रहा फरार
सर्राफा लूट के दौरान किराना व्यवसायी को गोली मारने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक चैलेंज बना हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद स्कूटी नंबर से पहचान कर घटना की साजिश रचने वाली महिला संगीता और उसके पति गोपाल कश्यप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी, लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ अभी फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए नार्थ जोन की क्राइम टीम के साथ स्थानीय पुलिस की क्राइम टीमें लखनऊ समेत गैर जनपदों में लगातार दबिश देने में जुटी हुई हैं. पुलिस को अभी इस मामले में सफलता हासिल नहीं हो सकी है.

जल्द जारी होगा फरार आरोपियों पर इनाम
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह का कहना है बीते दिनों गुडम्बा इलाके के छुइया पुरवा चौराहे के पास अंजनी ज्वेलर्स की दुकान पर लूट करने आए बदमाशों में दो लोगों को चिनहट इलाके के मल्हौर से गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अभी इस मामले पर मुख्य आरोपी पप्पू और उसके साथी अजय पटेल और मोनू की तलाश की जा रही है. टीमों ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सीतापुर समेत कई जनपदों में उनके ठिकानों पर दबिश दी है, लेकिन सभी फरार हैं. उन्होंने कहा कि गुडम्बा पुलिस की तरफ से एक रिपोर्ट डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर को भेजी गई है, जिसमें इन फरार बदमाशों पर इनाम जारी करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा है डीसीपी साहब का आदेश होते ही इन बदमाशों पर जल्द ही इनाम जारी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लूट के दौरान किराना व्यापारी को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details