लखनऊ : राजधानी लखनऊ में डीजल, पेट्रोल व गैस की सप्लाई करने वाले वाहनों को लेकर नया आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत सुबह 9 से लेकर दोपहर 12 बजे तक व शाम को 5 बजे से 8 बजे तक डीजल, पेट्रोल व गैस को सप्लाई करने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. जिसके चलते अब 24 घंटे में 6 घंटे यह वाहन राजधानी लखनऊ की सड़कों पर संचालन नहीं कर सकेंगे. लखनऊ पुलिस की ओर से राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने इस संदर्भ में जानकारी दी है.
पहले जारी आदेश में परिवर्तन : तमाम प्रयासों के बावजूद भी राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने में कामयाबी नहीं मिल रही है. इसको लेकर लखनऊ पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया जाए. इसको लेकर पिछले दिनों डीसीपी ट्रैफिक की ओर से पेट्रोल डीजल व गैस की सप्लाई करने वाले वाहनों को लेकर एक निर्देश जारी किया गया था. इस आदेश के तहत राजधानी लखनऊ में सुबह 6 बजे से शाम को 11 तक पेट्रोल डीजल व गैस की सप्लाई करने वाले वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में पेट्रोल डीजल व गैस के डीलर व एजेंसियों ने पुलिस से मिलकर अपना पक्ष रखा था. जिसके बाद 1 दिसंबर 2023 को जारी किए गए आदेश में संशोधन किया गया है.