लखनऊ: पुलिस द्वारा समीक्षा अधिकारी की पिटाई किए जाने का प्रकरण आज शासन तक पहुंच ही गया. समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार के समर्थन में सचिवालय कर्मचारी संघ ने लोकभवन में राजधानी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान समीक्षा अधिकारियों ने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी से सीओ कैसरबाग और एसएचओ को निलंबित करने की मांग की.
लखनऊ: लोकभवन में समीक्षा अधिकारियों का प्रदर्शन, सीओ को निलंबित करने की मांग - लखनऊ पुलिस ने की समीक्षा अधिकारी की पिटाई
राजधानी लखनऊ में समीक्षा अधिकारी की पिटाई से नाराज अन्य समीक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को लोकभवन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी समीक्षा अधिकारियों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए.
![लखनऊ: लोकभवन में समीक्षा अधिकारियों का प्रदर्शन, सीओ को निलंबित करने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3721828-thumbnail-3x2-ppppp.bmp)
लोकभवन में प्रदर्शन करते समीक्षा अधिकारी
लोकभवन में प्रदर्शन करते समीक्षा अधिकारी.
जानें क्यों प्रदर्शन पर उतरे समीक्षा अधिकारी
- शनिवार को समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार अपनी कार से जा रहे थे.
- इसी दौरान एक गाड़ी से मनोज कुमार के कार की टक्कर हो गई.
- वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें कैसरबाग थाने लेकर आए.
- आरोप है कि थाने में उनकी जमकर पिटाई की गई और उनके साथ अभद्रता की गई.
- घटना से नाराज समीक्षा अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है.
- सभी सीओ कैसरबाग और एसएचओ को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं.
समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार की पुलिस द्वारा पिटाई से सभी कर्मचारी आहत हैं. इसको लेकर प्रमुख सचिव गृह से लगातार आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग की जा रही है. अभी तक हमारी मांगें नहीं सुनी गई हैं, जिस वजह से हम लोगों को लोकभवन में नारेबाजी और प्रदर्शन करना पड़ा है.
-विनोद कुमार, सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष
TAGGED:
lucknow police