लखनऊ:समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार की कार से टक्कर होने के बाद कैसरबाग थाने में उनकी पिटाई कर दी गयी, जिसको लेकर आज लोक भवन में समीक्षा अधिकारी संघ और सचिवालय कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने धरना दिया. कैबिनेट की बैठक के दौरान ही समीक्षा अधिकारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. काफी देर तक समीक्षा अधिकारियों का धरना, नारेबाजी जारी रहा.
जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोक भवन परिसर से बाहर जाना हुआ तो अधिकारियों ने बातचीत करके सीओ के निलंबन का आश्वासन दिया. तब जाकर धरना समाप्त हुआ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन परिसर से बाहर निकले.
धरना देते समीक्षा अधिकारी साथी की पिटाई से गुस्साए समीक्षा अधिकारियों ने दिया धरना:
- धरना दे रहे समीक्षा अधिकारियों से बातचीत करने के लिए अपर मुख्य सचिव सूचना, पर्यटन एवं गृह अवनीश अवस्थी पहुंचे.
- उन्होंने समीक्षा अधिकारियों के साथ खड़े रहने का भी आश्वासन दिया.
- इसके बाद अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता ने समीक्षा अधिकारियों से बातचीत की.
- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सीओ के निलंबन का आश्वासन दिया.
- आश्वासन मिलने के बाद सचिवालय कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया.
- इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोक भवन परिसर से निकले.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आश्वासन दिया है कि सीओ का निलंबन किया जाएगा. समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार के ऊपर लगे मुकदमे भी हटाए जाएंगे. इसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया है. हम कार्यवाही की समीक्षा करेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.
-यादवेंद्र मिश्रा,सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष