उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में राजस्व कर्मियों ने भरी हुंकार, बोले अब तो सुन लो योगी सरकार - revenue workers on strike in lakhimpur kheeri

उत्तर प्रदेश के विभिन्नि जनपदों में गुरुवार को राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. उनकी मांग है कि चकबन्दी विभाग का राजस्व विभाग में विलय बिल्कुल न हो. राजस्व विभाग के कर्मिचारियों के हड़ताल पर होने के कारण काम काज बाधित रहा.

राजस्व कर्मी हड़ताल पर बैठे

By

Published : Oct 10, 2019, 5:15 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में आज राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण, किसान खतौनी के लिए भी भटकते रहे. राजस्व कर्मचारियों ने धरना दिया और एक स्वर से योगी सरकार से मांग की, कि अब तो उनकी बात सुन ली जाए. चकबन्दी विभाग का राजस्व विभाग में विलय बिल्कुल न हो. जिले भर में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और अमीन धरने में शामिल हुए. मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सरकार को भेजा गया.

राजस्व कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

बाराबंकी में राजस्व कर्मियों का हड़ताल
चकबंदी विभाग के राजस्व विभाग में विलय को लेकर प्रदेश भर में राजस्व कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इन्हें डर है कि विलय से न केवल इनको दी जाने वाली सुविधाओं में कमी होगी बल्कि इनके विभाग की कार्य शैली भी बदल जाएगी. यही नहीं इनके पद भी कम कर दिए जाएंगे. राजस्व कर्मचारी इसके लिये, किसी भी कीमत पर तैयार नहीं. राजस्वकर्मियों ने संयुक्त रूप से महासंघ बना कर शासन से आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.

राजस्व कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details