लखनऊ: जमीन की पैमाइश के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांगने वाले राजस्व निरीक्षक को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि अनैया खरगापुर मजरे दलपत खेड़ा तहसील मोहनलालगंज के रहने वाले राजेश कुमार ने मोहनलालगंज तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव को जमीन की पैमाइश कराने की अर्जी दी थी. इस पर राजस्व निरीक्षक ने पीड़ित से ₹15000 रिश्वत की मांग की थी. बिना पैसे के वह जमीन की पैमाइश करने को तैयार नहीं थे. परेशान पीड़ित ने राजस्व निरीक्षक की शिकायत विजिलेंस से की. विजिलेंस टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों रिश्वत की रकम लेते पकड़ा था. सोमवार को जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
भ्रष्टाचार के आरोप में राजस्व निरीक्षक निलंबित - लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रिश्वत मांगने के आरोप में राजस्व निरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है. जय प्रकाश श्रीवास्तव पर जमीन की पैमाइश के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.
राजस्व निरीक्षक निलंबित
Last Updated : Mar 1, 2021, 10:16 PM IST