उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तांबा और पीतल के बर्तनों का लौटा दौर, स्वास्थ्य के प्रति लोग हुए जागरूक - return of brass and copper utensils in market

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में धनतेरस पर्व पर इस बार बर्तन खरीदारी को लेकर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे. इस बार पीतल, तांबा और कांस्य से बने बर्तनों की खरीदी पर ज्यादा तवज्जो दिया गया है.

तांबा और पीतल के बर्तनों का लौटा दौर.

By

Published : Oct 26, 2019, 10:45 AM IST

लखनऊ:दुकानदारों ने इस बार अनोखी पहल की शुरुआत की है. कारोबारियों ने इस बार बाजार में पीतल और तांबे से बने प्रेशर कुकर, गिलास, चम्मच, कटोरी, प्लेट और पीने वाले पानी को भरने के लिए बर्तनों को बाजार में उतारा है. जिस पर विश्वास जताते हुए लखनऊ वासियों ने अपने शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए जमकर खरीदारी की है.

तांबा और पीतल के बर्तनों का लौटा दौर.
इसे भी पढ़ें-हिमाचल में महीने भर बाद मनाते हैं दीवाली, जानें सदियों से जारी इस परंपरा की कहानी
  • अबकी बार धनतेरस पर्व पर खरीदारी को लेकर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे.
  • धनतेरस के दिन घर में उपयोग होने वाले सामानों को लेकर इस बार लोगों ने काफी सतर्कता बरती है.
  • लोगों ने उन धातुओं से बने बर्तनों पर विश्वास जताया है, जो उनको दीर्घायु और निरोगी बनाने में बेहद कारागार साबित हैं.
  • लखनऊ वासियों ने अबकी बार एलमुनियम और स्टील से बने बर्तनों को कम तवज्जो दी.
  • पीतल, तांबा और कांस्य से बने बर्तनों पर विश्वास जताया है.
  • पीतल और तांबे से बने प्रेशर कुकर, गिलास, चम्मच, कटोरी, प्लेट आदि दुकानों में देखने को मिले हैं.
  • धातु से बने बर्तनों की जमकर खरीदारी की है.
  • लोगों का कहना है कि ऐसे बर्तन उनको कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं.

पीतल और तांबे से बने बर्तनों को खरीदा है. इन धातु से बने बर्तनों का इस्तेमाल करने से शरीर निरोगी रहता है. बच्चों की आयु दीर्घायु रहेगी.
-मीना सिंह, ग्राहक

हर बार धनतेरस के दिन तांबा और पीतल से बने हुए बर्तनों को खरीदते हैं और शरीर स्वस्थ रहेगा.
- शहनाज अबरार, ग्राहक

स्टील और एलुमिनियम से बने बर्तनों का इस्तेमाल करने से लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इस बार धनतेरस के दिन पीतल और तांबे से बने बर्तनों को बेचा जा रहा है, जिससे लोगों को बीमारियों से बचाया जा सकता है.
-मंजू अग्रवाल, बर्तन व्यापारी

बाजार में तांबे और पीतल से बने प्रेशर कुकर, थाली, गिलास, चम्मच और कटोरियों को उतारा गया है. लोगों का रुझान इन हाथों से बनी वस्तुओं की तरफ बढ़ा है और ग्राहकों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है.
-हरीश चंद्र अग्रवाल, व्यापारी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details