लखनऊ:दुकानदारों ने इस बार अनोखी पहल की शुरुआत की है. कारोबारियों ने इस बार बाजार में पीतल और तांबे से बने प्रेशर कुकर, गिलास, चम्मच, कटोरी, प्लेट और पीने वाले पानी को भरने के लिए बर्तनों को बाजार में उतारा है. जिस पर विश्वास जताते हुए लखनऊ वासियों ने अपने शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए जमकर खरीदारी की है.
- अबकी बार धनतेरस पर्व पर खरीदारी को लेकर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे.
- धनतेरस के दिन घर में उपयोग होने वाले सामानों को लेकर इस बार लोगों ने काफी सतर्कता बरती है.
- लोगों ने उन धातुओं से बने बर्तनों पर विश्वास जताया है, जो उनको दीर्घायु और निरोगी बनाने में बेहद कारागार साबित हैं.
- लखनऊ वासियों ने अबकी बार एलमुनियम और स्टील से बने बर्तनों को कम तवज्जो दी.
- पीतल, तांबा और कांस्य से बने बर्तनों पर विश्वास जताया है.
- पीतल और तांबे से बने प्रेशर कुकर, गिलास, चम्मच, कटोरी, प्लेट आदि दुकानों में देखने को मिले हैं.
- धातु से बने बर्तनों की जमकर खरीदारी की है.
- लोगों का कहना है कि ऐसे बर्तन उनको कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं.
पीतल और तांबे से बने बर्तनों को खरीदा है. इन धातु से बने बर्तनों का इस्तेमाल करने से शरीर निरोगी रहता है. बच्चों की आयु दीर्घायु रहेगी.
-मीना सिंह, ग्राहक