उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने क्रिकेटर सुरेश रैना के योगदान को सराहा, ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के संन्यास की घोषणा के बाद सीएम योगी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही सीएम योगी ने क्रिकेट जगत में उनके योगदान की सराहना की है.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 6, 2022, 5:52 PM IST

लखनऊ: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. इसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान के तौर पर देश और प्रदेश के लिए सुरेश रैना के योगदान को सराहा है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, प्रिय सुरेश रैना, भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत 'क्रिकेट' बाकी है. अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है. उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है.

यह भी पढ़ें-श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की तस्वीरें, गुलाबी पत्थरों से चमकेगा धाम

एक और ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने अतीत में रैना के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने लिखा, विपरीत परिस्थितियों में कई बार आपकी साहसिक पारियों द्वारा सुनिश्चित हुई भारत की विजय सदैव अविस्मरणीय रहेगी. विलक्षण खेल प्रतिभा और असाधारण टीम भावना से ओतप्रोत आपका प्रदर्शन देश एवं प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है. जीवन की नई पारी हेतु मेरी अनंत शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें-योगी कैबिनेट की बैठक में फैसला, 19 सितंबर से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details