लखनऊ: प्रदेश सरकार के मार्च में सेवानिवृत्त हुए माध्यमिक शिक्षकों को अब तक पेंशन और फंड का भुगतान नहीं हो सका है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और विधान परिषद में नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिख है. वे शिक्षकों की समस्या का समाधान करने का अनुरोध कर रहे हैं.
माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेशीय मंत्री और प्रवक्ता डॉ. आरती मिश्र ने बताया कि संघ के अध्यक्ष डॉ. शर्मा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्या के बारे में बता चुके हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी, जो मार्च 2020 में सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें अब तक पेंशन और जीपीएफ राशि का भुगतान भी नहीं हो सका है. यह सेवानिवृत्त होने के साथ ही शिक्षक और कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए.