लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में बिजली के हाईटेंशन तार से झुलसकर रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने सीतापुर रोड को जाम कर दिया. आरोप लगाया जा रहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस पर रोड जाम करने वाली महिलाओं के साथ बदतमीजी करने का भी आरोप है. सूचना पाकर एडिशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया.
लखनऊ: हाईटेंशन तार से झुलसकर रिटायर्ड फौजी की मौत, एडीसीपी ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन - high tension electric wire
राजधानी लखनऊ में हाईटेंशन तार से झुलसकर रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे एडीसीपी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि 11 हजार वोल्टेज की तार छतों से होकर गई है उसके बारे में बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है. उनसे कहा गया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करें, ताकि भय मुक्त होकर लोग अपने घरों में रह सकें.
ये भी पढ़ें-सपा सांसद आजम खां रामपुर कोर्ट में हुए पेश
इसी कड़ी में एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने यह आश्वासन दिलाया है कि इसका जल्द से जल्द निरीक्षण कराकर इस समस्या से ग्रामीणों को निदान दिलाया जाएगा. साथ ही जो भी ज्ञापन ग्रामीणों की तरफ से हमें प्राप्त हुआ है, उस ज्ञापन को लेकर उच्च अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया गया है. हमें किसी भी व्यक्ति की तरफ से बिजली विभाग के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं मिली है. यदि बिजली विभाग के खिलाफ कोई तहरीर मिलती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.