लखनऊ: सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान देने वाले देश के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की जोरदार मांग की है. उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखकर पंडित चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न का असली हकदार बताते हुए इस पर विचार करने का आग्रह किया है. वर्तमान में रिटा. मेजर आशीष चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी के नेता है और सपा के लेटरपैड पर ही उन्होंने राष्ट्रपति से पंडित चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की गुजारिश की है.
सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजे गए पत्र में लिखा है कि वैसे तो भारत की आजादी में अनेकों अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है. सभी ने देश की आजादी में भरपूर योगदान दिया है. उन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ही हमने 15 अगस्त 1947 में आजादी प्राप्त की थी, लेकिन एक नाम उन सबमें सबसे ज्यादा प्रेरणादायक रहा है और वह नाम है पंडित चंद्रशेखर आजाद का. चन्द्रशेखर आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति को महत्वपूर्ण दिशा दी. दुर्भाग्यवश बदलते समय के कारण उनके योगदान को आज की पीढ़ी कहीं भुला चुकी है. इसलिए आपसे याचना के साथ विनम्र निवेदन है कि पंडित चंद्रशेखर आजाद को उनके अद्वितीय और साहसिक योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. इसके लिए भारतवर्ष सदा आपका आभारी रहेगा.