लखनऊःराजधानी में सेवानिवृत्त सीओ को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. सेवानिवृत्त सीओ नौकरानी संग दुष्कर्म के मामले में छ माह से फरार था. शुक्रवार सुबह पुलिस ने उसे रजनीखंड स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इंस्पेक्टर आशियाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र के 676 रतन खण्ड में रहने वाले पुलिस विभाग से सीओ पद से सेवानिवृत्त आफताब आलम पुत्र स्व वस्रूद्दीन पर करीब पांच माह पहले उनके घर में काम करने वाली नौकरानी ने दुष्कर्म व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.