उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पॉलीटेक्निक की काउंसिलिंग के नतीजे घोषित - राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज लखनऊ

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पॉलीटेक्निक की काउंसिलिंग का नतीजा रविवार को घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में अपने दस्तावेजों की जांच 24 नवंबर तक करानी होगी और 25 नवंबर दोपहर दो बजे तक फीस जमा करानी होगी.

Government Polytechnic College Lucknow
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज लखनऊ

By

Published : Nov 23, 2020, 1:26 AM IST

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग का नतीजा रविवार को घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि आवंटित संस्थान में 25 नवंबर को दोपहर दो बजे तक फीस जमा करनी है. अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में ही दस्तावेजों की जांच 24 नवंबर तक करानी होगी.


गौरतलब है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 30 नवंबर तक प्रवेश पूरा करने का निर्देश दिया है. हालांकि आठवें चरण के लिए अब तक प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों को अवसर दिया गया. बता दें कि ऐसे लगभग चार हजार अभ्यर्थियों ने आठवें चरण में हिस्सा लिया है. प्रवेश परीक्षा के लिए 3,90894 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 2,40144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1,50750 परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों को भी प्रवेश का अवसर दिया गया. वहीं 9वें चरण तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट के अलावा टोलफ्री नंबर-18001806589, 0522-2630678 और 0522-2630667 पर संपर्क किया जा सकता है.

आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त
व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से चल रही आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो गई. संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एससी तिवारी ने बताया कि निजी व सरकारी दोनों में प्रवेश के लिए अंतिम सूची दी जा चुकी है. सभी संस्थानों को रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details