उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यायाम प्रशिक्षक के 728 पदों के लिए हुई शारीरिक परीक्षा के नतीजे जारी - व्यायाम प्रशिक्षक पद के लिए भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व्यायाम प्रशिक्षक और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 728 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान 22 मार्च से कराएगा. इसके आधार पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा.

व्यायाम प्रशिक्षक के 728 पदों के लिए हुई शारीरिक परीक्षा के नतीजे जारी
व्यायाम प्रशिक्षक के 728 पदों के लिए हुई शारीरिक परीक्षा के नतीजे जारी

By

Published : Mar 10, 2021, 7:08 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मंगलवार को व्यायाम प्रशिक्षक पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए. प्रांतीय रक्षक दल / विकास दल एवं युवा कल्याण , उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन कुल रिक्त 728 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इन अभ्यर्थियों की गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कॉलेज में एक से 18 दिसंबर तक न्यूनतम शारीरिक स्वस्थता मापदंड तथा शारीरिक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी. 731 अभ्यर्थियों में से 129 अभ्यर्थी उपस्थित हुए , जिसमें से 30 अभ्यर्थी न्यूनतम शारीरिक स्वस्थता मापदंड तथा शारीरिक पात्रता परीक्षा में सफल रहे.

आयोग ने साफ किया है कि न्यूनतम शारीरिक स्वस्थता मापदंड तथा शारीरिक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची में अनुक्रमांक सम्मिलित होने मात्र के आधार पर किसी अभ्यर्थी का अंतिम चयन हेतु कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों के अभिलेख एवं अर्हता के परीक्षण के उपरान्त अंतिम चयन परिणाम निर्गत किया जाएगा. समस्त अभ्यर्थियों का अर्हता / अभिलेख परीक्षण के हेतु प्रवेश पत्र के संबन्ध में यथा समय आयोग की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details