लखनऊः बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए खाली सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन पूल काउंसिलिंग में सीट आवंटन का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. पूल काउंसिलिंग के लिए कुल 9,960 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था,जबकि 9,880 अभ्यर्थियों ने अपने विकल्प प्रस्तुत किए. इनमें से 9,341 अभ्यर्थियों को बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई है.
बीएड प्रवेश की राज्य प्रवेश समन्वक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 की पूल काउंसिलिंग के लिए 9,341 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई. इसमें सामान्य श्रेणी की 9,312 और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के 29 अभ्यर्थियों को विभिन्न बीएड महाविद्यालयों में सीटें आवंटित हुईं. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से महाविद्यालय में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी. काउंसलिंग का यह अंतिम चक्र महाविद्यालय स्तर पर केवल बीएड काउंसिलिंग पोर्टल द्वारा ही किया जाएगा. इसमें केवल वही स्टूडेंट्स प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउंसिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है या फिर प्रतिभाग करने के बाद भी उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी है.