उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल घोषित होगा पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग का परिणाम, जानें आगे की प्रक्रिया - counseling for polytechnic

पॉलिटेक्निक में ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आज आखिरी तारीख है. इसका परिणाम रविवार को घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ
राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ

By

Published : Nov 21, 2020, 11:40 AM IST

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ओर से चल रही पॉलिटेक्निक में ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम रविवार को घोषित होगा. बता दें कि पॉलिटेक्निक में ऑनलाइन काउंसलिंग का विकल्प भरने की अंतिम तिथि आज शनिवार को समाप्त हो जाएगी. वही 30 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी. काउंसलिंग के अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर पूरी जानकारी ले सकते हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि काउंसलिंग के 9 चरण होंगे और 30 नवंबर को प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

वहीं दूसरी ओर नए विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ ही एंटी रैगिंग सेल की कार्य प्रणाली के बारे में भी ऑनलाइन जानकारी दी जा रही है. पॉलिटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई से पहले चल रही एंटी रैगिंग पाठशाला में उन्हें सेल की पूरी जानकारी दी जा रही है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से 1 दिसंबर से नया सत्र शुरू करने की हिदायत दी गई है.

हीवेट पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. यूसी बाजपेई ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के साथ अनुशासन की पाठशाला चल रही है. लखनऊ पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के साथ उन्हें संस्थान के नियम की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही रैगिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे विद्यार्थी अलर्ट रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details