लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को जोड़ने के लिए 'बनें यूपी की आवाज' नाम से अभियान शुरू किया था. जिसमें युवाओं को पार्टी का प्रवक्ता व मीडिया कॉर्डिनेटर बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जहां पार्टी ने आज 15 जिलों के परिणाम घोषित किए हैं.
'बनें यूपी की आवाज' अभियान के चलते कांग्रेस ने आज बरेली, मिर्जापुर, अलीगढ़, प्रयागराज व देवीपाटन मंडल के 15 जिलों के प्रवक्ताओं व मीडिया कॉर्डिनेटर के परिमाण घोषित किए हैं.