लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में 1 लाख 46 हजार 60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें 8,018 शिक्षामित्र भी शामिल हैं.
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला लंबे समय तक हाईकोर्ट में अटका रहा. 6 मई को हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. मंगलवार को परीक्षा परिणाम की जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी.
8 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र हुए पास
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति का काम भी तेज कर दिया गया है. कुल 1 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने सरकार की ओर से निर्धारित कट ऑफ के आधार पर पात्रता हासिल की है. इन उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 8,018 शिक्षामित्र भी शामिल हैं.
4 लाख 9 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उन्होंने बताया कि 69,000 सहायक शिक्षक पद के लिए 4 लाख 9 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से भर्ती के लिए 60 और 65 परसेंट का कटऑफ जारी किया गया. सामान्य वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने पात्रता परीक्षा में 97 यानी 65% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. इसी तरह आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ 60% यानी 90 अंक है.