पुनर्गठन व परिसीमन का काम शुरू, 11 दिसंबर के बाद सार्वजनिक की जाएगी सूची
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन का काम शुरू कर दिया गया है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने समय रहते काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊः प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन का काम शुरू कर दिया गया है. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि राजधानी लखनऊ में पुनर्गठन व परिसीमन का कार्य शुरू कर दिया गया है. समय रहते कार्य को पूरा करने के निर्देश जिला पंचायती राज अधिकारी को दिए गए हैं. शनिवार को जिला पंचायती राज अधिकारी निरीश चंद साहू ने सभी 8 ब्लॉक के बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारियों) के साथ बैठकर कर पुनर्गठन व परिसीमन की कार्रवाई के संदर्भ में निर्देश जारी किए.
जनवरी को जारी होगी फाइनल सूची
शासन के निर्देशों के तहत राजधानी लखनऊ में पुनर्गठन व परसीमन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन व परसीमन जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा. आला अधिकारियों के निर्देशों के तहत पुनर्गठन व परिसीमन की कार्रवाई को 11 दिसंबर तक पूरा करना है. 12 से 21 दिसंबर तक परिसीमन की सूची को सार्वजनिक किया जाएगा. सूची पर 22 से 26 दिसंबर तक आपत्ति प्राप्त की जाएंगी. 27 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक पंचायती राज विभाग प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करेगा. इसके बाद 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच फाइनल सूची को जारी किया जाएगा.
494 ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन व परिसीमन
राजधानी लखनऊ में वर्तमान में 494 ग्राम पंचायत हैं, जिनको लेकर पुनर्गठन व परसीमन का कार्य शुरू कर दिया गया है. पिछले पंचायती चुनाव के दौरान राजधानी लखनऊ में 570 ग्राम पंचायत थीं. शहरी क्षेत्र का विकास हुआ तो 96 ग्राम पंचायत नगरी क्षेत्र में शामिल हो गईं. अब राजधानी में कुल 494 ग्राम पंचायत हैं जिनको लेकर पुनर्गठन व परसीमन का कार्य किया जा रहा है.