लखनऊःकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को लेने जाने के लिए छूट दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा दी गई छूट का लोग नाजायज फायदा उठाते हैं और सड़कों पर निकलते हैं, जिससे कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है. इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने निर्देश जारी किए हैं कि मंगलवार से राजधानी में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा, जिसके तहत बिना किसी आवश्यक कार्य के घूमते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
5 दिनों में सिर्फ एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि
राजधानी में एक और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. बताते चलें कि बीते 5 दिनों में सिर्फ एक व्यक्ति की पुष्टि हुई है. सोमवार को छोड़कर बीते 5 दिनों में राजधानी में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था.