उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंडी समिति की लापरवाही, सब्जी मंडी में प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचते हैं नाबालिग बच्चे - lucknow news

योगी सरकार ने प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री की जा रही है. यह बिक्री नाबालिग बच्चों के द्वारा की जा रही है.

दुबग्गा सब्जी मंडी
दुबग्गा सब्जी मंडी

By

Published : Jan 9, 2021, 7:53 PM IST

लखनऊ: दुबग्गा सब्जी मंडी में मंडी समिति की लापरवाही के चलते प्रतिबंधित पॉलिथीन धड़ल्ले से नाबालिक बच्चों द्वारा बेची जा रही है. यही नहीं इसको लेकर मंडी के जिम्मेदार पूरी तरह बेपरवाह हैं. प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री को लेकर मंडी के अधिकारी रोक लगाने में असफल दिख रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री की जा रही है. यह बिक्री नाबालिग बच्चों के द्वारा की जा रही है, लेकिन इसको लेकर मंडी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. यही नहीं मंडी के जिम्मेदार अधिकारी भी पूरी तरह से इसे अनदेखा कर रहे हैं.

मंडी के आढ़तियों का कहना है कि यह प्रतिबंधित पॉलिथीन मंडी प्रशासन और पॉलिथीन के बड़े दुकानदारों की मिलीभगत काफी लंबे समय से बेची जा रही है. मंडी में सुबह होते ही धड़ल्ले से पॉलिथीन बिकने लगती है. वहीं दुबग्गा मंडी प्रभारी अवगेश दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसको लेकर जल्द ही समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details