उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारबाग स्टेशन के बाहर 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील’ शुरू, लजीज व्यंजनों के साथ मिलेगी फ्री वाई फाई की सुविधा - ट्रेन के कोच में रेस्टोरेंट

चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री अब ट्रेन के कोच में रेस्टोरेंट का आनंद उठा सकेंगे. चारबाग स्टेशन के बाहर पटरी पर खड़े कोच के भीतर आलीशान रेस्टोरेंट तैयार किया गया है.

चारबाग स्टेशन के बाहर 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील’ शुरू
चारबाग स्टेशन के बाहर 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील’ शुरू

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 1:28 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : अब यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन आएं या फिर ट्रेन में यात्रा करने के बाद स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो उन्हें लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने का भरपूर मौका मिलेगा. लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन के बाहर नव-निर्मित रेल कोच रेस्टोरेंट का सोमवार को शुभारम्भ हो गया. लखनऊ से गोरखपुर की यात्रा करने स्टेशन पर आई एक यात्री से इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन कराया गया. यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्री स्टेशन पर ही स्वादिष्ट एवं लज़ीज़ व्यंजनों का मजा उठा सकेंगे.

चारबाग स्टेशन के बाहर 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील’ शुरू
चारबाग स्टेशन के बाहर 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील’ शुरू



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 'मील ऑन व्हील अभियान के तहत इन रेल रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स के प्रति यात्रियों में अत्यंत उत्सुकता एवं आतुरता है. लखनऊ सहित आमजन और रेलयात्रियों को शानदार खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चारबाग़ रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से इसे स्थापित किया गया है. यह पहला रेस्टोरेंट ऑन व्हील है, जबकि मंडलीय स्तर पर यह दूसरा रेस्टोरेंट है. उन्होंने बताया कि इस अनूठी पहल की शुरुआत आमजन और रेलयात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान के व्यंजन उपलब्ध कराते हुए रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए की गई है. यह रेस्टोरेंट अनेक प्रकार की खूबियों से सुसज्जित किया गया है, जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को अनोखेपन का अहसास और लजीज व्यंजनों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई, वीडियो पैनल पर दर्शनीय स्थलों की जानकारी जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. इस रेस्टोरेंट की स्थापना, निर्माण और साज-सज्जा के लिए रेलवे ने लखनऊ रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थान के साथ-साथ एक खाली कोच और रेलवे ट्रैक को उपलब्ध कराया था, जिसका रंगरोगन एवं साज-सज्जा रेस्टोरेंट संचालक की तरफ से व्यावसायिक दृष्टिकोण से करवाकर इसे आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है.'



उन्होंने बताया कि 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स के शुभारम्भ पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सिद्धार्थ वर्मा और स्टेशन निदेशक आशीष सिंह उपस्थित रहे.'

यह भी पढ़ें : अब वायरलेस पर यूपी पुलिस नहीं बोलेगी हैलो अल्फा-ब्रेवो-चार्ली, POC ऐप से दिये जाएंगे मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details