लखनऊ :बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह बनाए गए हैं. IIDC मनोज सिंह को बीडा का अध्यक्ष नामित किया गया है. सरकार ने हाल ही में बीडा का गठन किया है. बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बनने के बाद मनोज कुमार सिंह ब्यूरोक्रेसी और मजबूत हो गए हैं. मनोज कुमार सिंह पर अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां है. जिसके साथ ही बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को और बढ़ा दिया गया.
बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की कोशिश :बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए सदर तहसील में जमीन चिह्नित कर ली गई है, जिस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है. जनपद झांसी प्रदेश के औद्योगिक रूप से पिछड़े इलाकों में से एक माना जाता है। इससे यहां रोजगार का भी अभाव रहता है. इस कमी को दूर करने के लिए जनपद में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है. अब यहां नोएडा (न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) की तर्ज पर बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की कोशिशें शुरू कर दी गई है. इसके लिए सदर तहसील के 33 गांवों की भूमि चिह्न कर ली गई है,इस भूमि का सर्किल रेट के हिसाब से कीमत का आंकलन कर लिया गया है. स्थल निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया.