उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में दो महिला आईएएस अफसरों के बदले काम, कई पीसीएस अधिकारी भी इधर उधर किए गए - तबादले और तेजी से किए जाएंगे

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ब्यूरोक्रेसी में तबादलों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में तबादले और तेजी से किए जाएंगे. कई जिलों में डीएम बदल सकते हैं. फिलहाल शासन ने दो महिला आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. वहीं कई पीसीएस अधिकारियों को भी इधर उधर किया गया है.

a
a

By

Published : Nov 4, 2022, 11:08 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ब्यूरोक्रेसी में तबादलों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में तबादले और तेजी से किए जाएंगे. कई जिलों में डीएम बदल सकते हैं. वाराणसी को कार्यवाहक की जगह स्थाई जिलाधिकारी मिल सकता है. फिलहाल शासन ने दो आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. दोनों आईएएस अधिकारी महिला हैं. वहीं कई पीसीएस अधिकारियों को भी इधर उधर किया गया है.

आईएएस सी.इंदुमती निवर्तमान निदेशक,अल्पसंख्यक कल्याण) को राज्य सरकार से नई जिम्मेदारी मिली है. मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ के पद पर उनका तबादला किया गया है. जे.रीभा को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. जे रीभा अपर निदेशक सूडा एवं अपर राज्य मिशन निदेशक,स्वच्छ भारत मिशन उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात रही हैं.

पीसीएस (PCS) अफसरों के तबादले : PCS प्रदीप वर्मा ADM FR संभल बनाए गए. PCS प्रदीप वर्मा सिटी मैजिस्ट्रेट अलीगढ़ का तबादला, PCS कमलेश कुमार अवस्थी ADM संभल का तबादला, PCS अरुण कुमार गौड़ नगर मजिस्ट्रेट इटावा बनाए गए, PCS राम सुरेश वर्मा ADM महोबा का तबादला, PCS चंद्रशेखर अलीगढ़ के नए सिटी मैजिस्टेट बनाए गए, PCS रमाकांत वर्मा GM चीनी मिल बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : राम नाम संकीर्तन करते हुए लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details