लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ब्यूरोक्रेसी में तबादलों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में तबादले और तेजी से किए जाएंगे. कई जिलों में डीएम बदल सकते हैं. वाराणसी को कार्यवाहक की जगह स्थाई जिलाधिकारी मिल सकता है. फिलहाल शासन ने दो आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. दोनों आईएएस अधिकारी महिला हैं. वहीं कई पीसीएस अधिकारियों को भी इधर उधर किया गया है.
आईएएस सी.इंदुमती निवर्तमान निदेशक,अल्पसंख्यक कल्याण) को राज्य सरकार से नई जिम्मेदारी मिली है. मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ के पद पर उनका तबादला किया गया है. जे.रीभा को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. जे रीभा अपर निदेशक सूडा एवं अपर राज्य मिशन निदेशक,स्वच्छ भारत मिशन उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात रही हैं.