लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब नतीजों का इंतजार है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में नतीजों से पहले ही इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संयोजक जीशान हैदर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भेजे इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि मैं अपना हंड्रेड परसेंट नहीं दे पा रहा हूं, इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी ने जो दायित्व दिया था उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने लिखा कि मैंने अपने निर्णय के बारे में वाइस चेयरमैन को पहले ही अवगत करा दिया था.
कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफा का दौर, जीशान हैदर ने मीडिया संयोजक के पद से दिया इस्तीफा - Zeeshan Haider resigns
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब नतीजों का इंतजार है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में नतीजों से पहले ही इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संयोजक जीशान हैदर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
मेरे ऊपर विश्वास करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब कांग्रेस की मीडिया टीम अपने ही कार्य से संतुष्ट नहीं हो पा रही है. इसकी बड़ी वजह इस बार बड़े नेताओं की कोई भी जानकारी कांग्रेस की मीडिया टीम को पहले न मिल पाना. कांग्रेस के मीडिया संयोजकों के साथ ही प्रवक्ताओं को भी किसी भी नेता के कार्यक्रम या अन्य किसी भी तरह की जानकारी मीडिया से ही मिलती थी. यही कांग्रेस के जिम्मेदारों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप