लखनऊ: राजधानी के पॉश इलाकों में गिने जाने वाले न्यू हैदराबाद के कालाकांकर कॉलोनी में मकानों के बिकने के विवादित पोस्टर लगे हुए हैं. इन पोस्टरों के लगने के बाद इस इलाके में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. यहां पर एक गाड़ी पीएसी तैनात की गई है, जिससे किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके.
जहां नालों पर घर बनवा कर रहने वाले लोग मोहल्ले के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नालों पर रहने वाले लोगों के कारण हम लोगों का जीना दूभर हो गया है. ऐसे में हम लोगों ने अपने मकान बेचकर इस मोहल्ले से जाना ही अब उचित समझा है और यही कारण है कि हम लोगों ने अपने घरों के बिकने के पोस्टर दीवारों पर लगा दिए हैं.
इस मामले को लेकर नगर आयुक्त, एसडीएम लखनऊ और महापौर संयुक्ता भाटिया की दोनों पार्टियों के प्रतिनिधियों से मिलकर वार्ता भी हो चुकी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को सोसायटी के लोगों ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से आज कॉलोनी के बड़ी संख्या में लोगों ने मुलाकात कर इस समस्या के निदान की बात कही.