उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की मार से आगे नहीं बढ़ पा रहीं हैं राजधानी की आवासीय योजनाएं - corornavirus in lucknow

लखनऊ विकास प्राधिकरण की सुल्तानपुर रोड योजना के अंतर्गत नई टाउनशिप विकसित करने का काम ठंडे बस्ते में पड़ गया है. वहीं मोहान रोड स्थित बसंत कुंज योजना का काम भी पूरी तरह से ठंडे बस्ते में है. इन दोनों योजनाओं को लेकर राजधानी लखनऊ के लोगों को काफी उम्मीद थी कि उनके आशियाने का सपना साकार हो सकेगा, लेकिन अब जब कोविड-19 का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में इन आवासीय योजनाओं की रफ्तार भी सुस्त हो गई है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : May 13, 2021, 9:01 AM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं की रफ्तार भी सुस्त हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित आवासीय योजनाएं आगे नहीं बढ़ पा रहीं हैं. अब कोरोना की परिस्थितियां सामान्य होने के बाद ही आवासीय योजना रफ्तार पकड़ेंगी और लोगों को उनके आशियाने का सपना साकार हो सकेगा.

बसंतकुंज योजना व सुल्तानपुर रोड योजना का काम ठंडा पड़ा
लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस समय सुल्तानपुर रोड योजना के अंतर्गत नई टाउनशिप विकसित करने का काम ठंडे बस्ते में पड़ गया है. वहीं मोहान रोड स्थित बसंत कुंज योजना का काम भी पूरी तरह से ठंडे बस्ते में है. इन दोनों योजनाओं को लेकर राजधानी लखनऊ के लोगों को काफी उम्मीद थी कि उनके आशियाने का सपना साकार हो सकेगा, लेकिन अब जब कोविड-19 का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में इन आवासीय योजनाओं की रफ्तार भी सुस्त हो गई है. न सिर्फ रफ्तार सुस्त हुई है, बल्कि योजनाओं को आगे बढ़ाने को लेकर किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे का काम भी पूरी तरह से ठप हो गया है और प्लानिंग आदि के स्तर पर भी लखनऊ विकास प्राधिकरण काम आगे नहीं बढ़ा पा रहा है.

पढ़ें-लखनऊ: जिलेवार हुआ रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन, राजधानी को मिले सबसे अधिक


किसानों को मुआवजा देने का काम भी ठप
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 26 जनवरी के आसपास बसंत कुंज योजना के प्लॉट बुक करने का काम भी शुरू कराया था, लेकिन अब यह काम पूरी तरह से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. कोरोना वायरस की स्थितियां सामान्य होने तक फिलहाल इन काम को रोक दिया गया है. यही हाल सुल्तानपुर रोड की नई हाईटेक टाउनशिप का भी है इस टाउनशिप को लेकर डीपीआर बनाने किसानों से जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजा देने का काम फरवरी महीने में शुरू हुआ था जो इस समय पूरी तरह से ठंडा पड़ गया है. अभी किसी एक गांव के भी किसानों को मुआवजा देने का काम नहीं हो पाया है.


कोरोना की स्थितियों के सामान्य होने पर आगे बढ़ाई जाएगी योजनाओं की रफ़्तार
एलडीए के ही कई अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए तो अभी लॉकडाउन भी चल रहा है. ऐसे में फिलहाल किसी भी प्रकार से लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्तर पर इन आवासीय योजनाओं के काम को आगे नहीं बढ़ाया जा पा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार ने फोन पर बताया कि अभी सारी फोकस कोरोना महामारी को नियंत्रित करने को लेकर है. प्राधिकरण के कर्मचारियों को कई काम में लगाया गया है. कोरोना की स्थिति जब सामान्य होंगी तब आवासीय योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details