लखनऊ : नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) में देरी को लेकर मेडिकल छात्रों (medical students) में आक्रोश है. (King George Medical University) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में तीसरे दिन भी जूनियर रेजिडेंट डाॅक्टरों ने कार्य बहिष्कार जारी रखा. साथ ही जल्द काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने की मांग की.
वहीं, एनएचएम कर्मियों ने भी धरना-प्रदर्शन जारी रखा. मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स में नीट परीक्षा के जरिए प्रवेश मिलता है. ऐसे में मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) (medical council committee) ने अक्टूबर माह में शेड्यूल जारी कर दिया है.
अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर से mcc.nic.in पर पंजीकरण करने की अनुमति दी गयी है. मगर अभी तक काउंसलिंग शुरू नहीं हुई. ऐसे में एमबीबीएस पास छात्रों को एमडी, एमएस व अन्य पीजी डिप्लोमा में दाखिला नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा, शैक्षणिक सत्र में देरी को लेकर देशभर में जूनियर रेजीडेंट का विरोध जारी है.
सोमवार से केजीएमयू में भी रेजीडेंट ने काम ठप कर रखा है. यहां 250 जेआर हैं. ऐसे में वार्डों से लेकर ओपीडी तक में सेवाएं बेपटरी हो गईं. संस्थान प्रशासन ने रेजीडेंट डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया.
वहीं, सीनियर रेजीडेंट की ड्यूटी लगाकर काम चलाया. एनएचएम के कर्मियों का भी आंदोलन जारी रहा. इससे सीएचसी-पीएचसी पर सेवाएं बाधित रहीं.
इसे भी पढ़ेःNEET-2021 : यूपी में तलाश रहे हैं बेस्ट मेडिकल कॉलेज तो यह जानकारी आपके लिए हो सकती है फायदेमंद