लखनऊ : नगरी निकाय चुनाव में लगे रिजर्व कर्मचारियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. कर्मचारियों को आरोप है कि वे कल से पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें खाना से लेकर रहने की व्यवस्था भी नहीं दी गई. मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में बने महाराणा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रशासन की तरफ से निकाय चुनाव का स्ट्रांग रूम बनाया गया था.
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को संपन्न हुआ. प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में सभी पोलिंग बूथ पर मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस से लेकर कर्मचारियों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मोहनलालगंज में बने महाराणा इंजीनियरिंग कॉलेज स्ट्रांग रूम पर मौजूद रिजर्व कर्मचारियों ने प्रशासन पर उनकी ड्यूटी न लगाने के साथ साथ उनका पारिश्रमिक ना देने का आरोप लगाया है.