लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रही आरक्षण प्रक्रिया के अंतर्गत आज से लेकर कल तक सभी जिलों में आरक्षण जारी कर दिया जाएगा. ग्राम पंचायतों का आरक्षण सभी जिलों में जिलेवार जारी होगा. मंगलवार से बुधवार तक पंचायत चुनाव को लेकर सीटों के आरक्षण जारी होने के बाद सुधार को लेकर या गलत तरीके से आरक्षण निर्धारित होने की स्थिति में आपत्तियां दर्ज की जाएंगी, जिसके बाद उन आपत्तियों के निस्तारण किया जाएगा.
इस प्रकार होगा आरक्षण जारी होने का काम
पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी जिलों में पंचायतों के आरक्षण जारी होने का काम 2 से 3 मार्च तक सभी जिलों में किया जाएगा. जिलों में विकास खंड कार्यालय में पंचायत की सूची जारी की जाएगी. इसके बाद 3 से लेकर 7 मार्च तक आरक्षण को लेकर लोग अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे.
14 मार्च को होगा आरक्षण का अंतिम प्रकाशन
आरक्षण की सूची का अंतिम प्रकाशन 14 मार्च को किया जाएगा. इसके बाद 15 मार्च को सभी जिलों से आरक्षण की फाइनल लिस्ट पंचायती राज निदेशालय को भेजी जाएगी और इसके बाद उस लिस्ट को राज्य निर्वाचन आयोग भेजा जाएगा, जिसके अनुसार आयोग की तरफ से आगे की चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकती है अधिसूचना
उच्च न्यायालय ने पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया को 17 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद आरक्षण फार्मूला शासन की ओर से तय करते हुए सभी जिलों को भेज दिया गया था, जिसके बाद अब सभी जिलों में आरक्षण जारी किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि आरक्षण तय होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग मार्च के तीसरे सप्ताह में पंचायत चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक चरण में 1 जिले में चुनाव कराने की नीति बनाई है. पंचायत चुनाव प्रदेश भर में 4 चरणों में कराया जाएगा. एक चरण में अलग-अलग मंडलों के एक-एक जिले लेते हुए चुनाव कराने की तैयारी की गई है.