लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के दो प्रोफेसर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सीएसटी) उत्तर प्रदेश की ओर से नदियों में घुल रहे औद्योगिक अपशिष्ट को दूर करने और इस रिसर्च करने के लिए 16 लाख रुपये की ग्रांट दी गई है. इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीमा मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतिभा बंसल की ओर से नदियों में घुल रहे अपशिष्ट चीजों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को भेजा गया था.
नदियों में घुल रहा है औद्योगिक प्रदूषण :रिपोर्ट में बताया गया कि एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्र में 16 हजार मिलियन लीटर जल बढ़ते प्रदूषण के कारण रोज खराब हो रहा है. इसके अलावा नदियों में बह रहे घुल रहे औद्योगिक प्रदूषण के कारण हमारी नदियों का जल का 33 फीसदी जल निष्प्रयोग होने और औद्योगिक नगरी से निकलने वाले अपशिष्ट के कारण खराब हो रहे हैं. एलयू एक दोनों प्रोफेसर के संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर सीएसटी ने नदियों में बह रहे औद्योगिक प्रदूषण को कम करने के लिए नैनो टेक्नोलॉजी के विकसित करने के लिए इन्हें ग्रांट मुहैया कराया है.