उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेरा ने एलडीए सहित कई अन्य पर लगाया भारी जुर्माना - रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी

यूपी के लखनऊ में रेरा ने लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित कई बिल्डर कम्पनियों पर भारी जुर्माना लगाया है. रेरा के आदेशों के अनुपालन के बजाय उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है.

रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी
रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी

By

Published : Jan 24, 2021, 6:00 PM IST

लखनऊः रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित कई बिल्डर कम्पनियों पर भारी जुर्माना लगाया है. रेरा के आदेशों के अनुपालन के बजाय उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है. रेरा ने लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए पर 57 लाख रुपये का जुर्माना बोर्ड मीटिंग में हुए फैसले के बाद लगाया है. इसके अलावा चार अन्य निजी बिल्डर कम्पनियों पर भी बड़ा जुर्माना लगाया गया है.

इन कम्पनियों पर लगा इतना जुर्माना
रेरा की बोर्ड मीटिंग में हुए फैसले के बाद जिन कम्पनियों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई उनमें न्यूटेक प्रोमोटर्स पर 46 लाख, सुपरटेक पर 34 लाख, तुलसियानी कंस्‍ट्रक्‍शन पर 30 लाख व अं‍तरिक्ष रियलटेक पर 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आगे भी होगी कार्रवाई
रेरा चेयरमैन राजीव कुमार ने बताया कि यह जुर्माना लगाने की कार्रवाई इन कम्पनियों और एलडीए द्वारा रेरा के आदेशों की अवहेलना पर लगाया गया है. रेरा चेयरमैन ने बताया कि आगे भी होम बायर्स की समस्याओं पर पारित आदेशों के उल्लंघन या होम बायर्स को परेशान करने पर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details