उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देशभक्ति के गानों से गूंजा पुलिस लाइन ग्राउंड, 26 जनवरी को मिलेंगे कदम

26 जनवरी को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. पुलिस लाइन ग्राउंड में विभिन्न स्कूलों के बच्चे यूनीफार्म में देशभक्ति की धुनों पर परेड का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. परेड के दौरान इनका जोश और जज्बा देखते ही बनता है.

26 जनवरी की तैयारियां तेज
26 जनवरी की तैयारियां तेज

By

Published : Jan 13, 2021, 6:47 PM IST

लखनऊ:राजधानी में 26 जनवरी की रिहर्सल की तैयारियां जोरों पर हैं. इसमें पुलिस विभाग के साथ स्कूली बच्चों भी हिस्सा ले रहे हैं. बुधवार को गुनगुनाती धूप में बच्चे हाथों में तिरंगा लिए कदम से कदम मिलाते हुए दिखाई दिए. अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस के जवानों ने भी परेड का अभ्यास किया.

बच्चों में दिखा उत्साह
गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के मद्देनजर रिजर्व पुलिस लाइन में तैयारियां तेज हैं. अर्द्ध सैनिक बल के सैकड़ों जवान और बच्चे रोज परेड का रिहर्सल करने के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में आते हैं. पुलिस लाइन ग्राउंड में विभिन्न स्कूलों के बच्चे यूनीफार्म में देश भक्ति की धुनों पर परेड करते नजर आते हैं. परेड के दौरान इनका जोश और जज्बा देखते ही बनता है. एसएसबी के जवान बैंड के साथ परेड का अभ्यास कर रहे हैं. परेड में एनसीसी के बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं.

24 जनवरी को होगा अंतिम रिहर्सल
पुलिस लाइन में परेड के दौरान बैंड पर बजती धुन सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा... और कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा... समेत कई अन्य धुनें जवानों के जोश को बढ़ा रही थीं. परेड के दौरान इनके उत्साहवर्धन के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में खड़े लोग तालियां बजाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान पुलिस लाइन कॉलोनी में रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस परेड की 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल होगी. इसके बाद 26 जनवरी को सुबह 8 बजे परेड का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details